
अमौर:
अमौर प्रखंड के तियारपारा पंचायत अंतर्गत इच्छामती धार पर बने पुल का पश्चिमी छोर का आधा एप्रोच ध्वस्त हो गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और वाहन चालकों को आवागमन में गंभीर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण कई वर्षों पहले हुआ था, लेकिन उसका अनुरक्षण केवल मई 2026 तक निर्धारित है। पुल का एप्रोच लगातार टूटता रहता है, खासकर दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों के लिए यह अत्यंत खतरनाक स्थिति बनाती है।
स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि संवेदक द्वारा केवल हल्का मिट्टी का कार्य कर “खानापूर्ति” की जाती है, जिससे एप्रोच पुनः कट जाता है। ऊँचाई के कारण रात के समय वाहन चालकों के लिए स्थिति और भी जोखिमपूर्ण हो जाती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक स्थाई एप्रोच का निर्माण नहीं होगा, तब तक हादसे की संभावना बनी रहेगी।
ग्रामीणों मोहम्मद सिराज, मोहम्मद दिल नवाज, अशरफ, इम्तियाज, इश्तियाक, नसर, रौनक, गुलरेज सहित मुखिया नैयर आलम ने जिला प्रशासन से एप्रोच निर्माण की मांग की।

