
अमौर
प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कनकैयी, महानंदा, पड़वान, बकरा, दास समेत अन्य सहायक नदियों की उपफनती धाराएँ अपने तटों को पार कर नीचले इलाकों में फैलने लगी हैं। इससे तटवर्ती गांवों में रहने वाले लोग भयभीत हैं और धान की तैयार फसल बाढ़ की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है।
प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानडोव पंचायत के सिमलवाड़ी नगड़ाटोला वार्ड न० 03 व 07 में दास नदी का कटाव तेज हो गया है। कटाव की वजह से कई परिवारों को अपने आशियाने छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करना पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी राहत व बचाव व्यवस्था अभी पूरी तरह से सक्रिय नहीं है।
अमौर अंचल अधिकारी कृष्णमोहन राय ने बताया कि क्षेत्र की सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और कटाव की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में अग्रतर सुरक्षात्मक कार्यवाही की जाएगी ताकि लोगों और उनकी संपत्ति को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
प्रखंड क्षेत्र के लोग नदी कटाव और बाढ़ के खतरे को लेकर सतर्क हैं और प्रशासन से त्वरित राहत व बचाव कार्य की उम्मीद कर रहे हैं।

