विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज़, प्रथम चरण में 6600 मतदानकर्मियों को मिला हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण
निर्वाचन कार्य में दक्षता बढ़ाने को 301 मास्टर ट्रेनर कर रहे प्रशिक्षण का संचालन

पूर्णिया
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने प्रशिक्षण और तैयारी की गति को तेज़ कर दी है। सोमवार को जिले के छह प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदानकर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने जिला स्कूल पूर्णिया में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में कुल 3300 पीठासीन पदाधिकारी एवं 3300 द्वितीय मतदान पदाधिकारी शामिल
प्रशिक्षण में कुल 3300 पीठासीन पदाधिकारी एवं 3300 द्वितीय मतदान पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने मॉक पोल के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी हासिल की। प्रशिक्षण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले में 301 कुशल मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं, जिनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के पश्चात सभी कर्मियों से फीडबैक प्राप्त किया गया और उनके बीच फॉर्म-12 का वितरण भी किया गया।
मतदान कर्मियों को सशक्त एवं प्रशिक्षित बनाना ही निष्पक्ष और सुचारू मतदान की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी : डीएम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान कर्मियों को सशक्त एवं प्रशिक्षित बनाना ही निष्पक्ष और सुचारू मतदान की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।
उन्होंने आगे बताया कि जिले के कुल 23,246 मतदान कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए छह चिन्हित प्रशिक्षण केंद्रों पर 6 से 9 अक्टूबर 2025 तक दो पालियों में प्रशिक्षण सत्र संचालित किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर प्रशिक्षकों एवं उपस्थित कर्मियों से संवाद कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य से जुड़े सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा से कार्य करें।
परिसर में प्रस्तावित ईवीएम वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
- इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला स्कूल परिसर में प्रस्तावित ईवीएम वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य का प्रतिदिन अनुश्रवण करें तथा वज्रगृह नोडल पदाधिकारी को समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।
श्री कुमार ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सुरक्षा, पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्य बिंदु एक नज़र में:
1- 6 केंद्रों के 110 कमरों में 6600 मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
2— सभी को मॉक पोल के जरिए हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण
301 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संचालन में संलग्न
3- कुल 23,246 मतदानकर्मियों को प्रथम चरण में प्रशिक्षित किया जाना
4— 6 से 9 अक्टूबर तक दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी
5- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्रगृह निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया

