
पूर्णिया
स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी की जयंती पर विधायक जनसंपर्क कार्यालय गुलाबबाग में नगर भाजपा मंडल द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैलाशपति मिश्र जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने कहा श्रधेय कैलाशपति मिश्र जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा को समर्पित किया।जनता पार्टी के समय में बनी सरकार में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। वे संगठन के सशक्त निर्माता और भाजपा के विस्तार में अग्रणी रहे। उनका जीवन हमें राष्ट्र सेवा, संगठन निष्ठा और जनकल्याण का संदेश देता है। विधायक ने आगे कहा हम सबों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर संगठन को और मजबूत बनाना है तथा आगामी चुनाव में पूर्णिया में पुनः कमल खिलाने के पक्ष में अधिक से अधिक मत प्राप्त करने के लिए जनता के बीच संपर्क अभियान को और गति देनी है।विधायक ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। बैठक में जिला भाजपा नेता अरुण राय पुलक एवं संजय मिश्रा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों तथा चुनाव में बूथ पर करणीय कार्य पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर नगर पूरब मंडल अध्यक्ष पवन साहनी, रुपेश शर्मा, पप्पू कामती, जितेंद्र मंडल, संजय सिंह, अमित बबलू, मुकेश मिश्रा, प्रमोद केसरी, दिनेश महलदार, जय किशन साह, अविनाश यादव, आशा सिंह, पुष्पा राय, टुंपा बरई सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

