भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में एनडीए का विजय संकल्प, सातों सीटों पर जीत का लक्ष्य
पूर्णिया:
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, राजेन्द्र नगर, मधुबनी में 10 जुलाई को पार्टी के वरिष्ठ एवं पुराने सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन संयोजक गुप्तेश कुमार ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता प्रो. (डॉ.) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे।
अपने संबोधन में प्रो. गुप्ता ने कहा कि भाजपा एक सिद्धांत एवं आदर्श आधारित राजनीतिक दल है, किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक समर्पित नेतृत्व की मजबूत श्रृंखला है। उन्होंने यह दावा किया कि विपक्ष चाहे जितना भी षड्यंत्र रचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास अविरल गति से आगे बढ़ता रहेगा।
अपने सम्बोधन के दौरान कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान करते हुए प्रो. गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करनी है। उन्होंने आगामी चुनाव में एनडीए की सरकार पुनः बनाने का संकल्प लेने को कहा।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. कमल किशोर सिंह, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, वीर नारायण गुप्ता, दिलीप कुमार दीपक, अरुण राय पुलक, अवधेश साह, विनय साह, श्रवण विश्वास, कालीशंकर प्रसाद, सकलदीप राज्यपाल, अनिल चौधरी, तारा साह, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वीणा सूद, अंगद मंडल, सचिन राय, पवन भगत, किशोर जायसवाल, सुनील सिन्हा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।