
बड़हरा कोठी
रूपेश्वरी ओपी क्षेत्र के लतराहा पंचायत के वार्ड संख्या 7, बंगठी गांव में कलभट पर गोबर और घास रखने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि विवाद मारपीट में बदल गया इस दौरान 64 वर्षीय धुम्मा टुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गये, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी! मृतक के परिजनों के अनुसार धुम्मा टूड्डू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना 3 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे घटित हुई बतायी जा रही है ।
इस मामले में मृतक की पुत्री लीला देवी ने पुलिस कों दी गयी फर्द बयान में बताया कि बंगठी गांव निवासी विश्वनाथ टुड्डू, मनोज टुड्डू, ललिता टुड्डू और मनीषा देवी ने उनके पिता से विवाद किया और उन्हें लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया। बुजुर्ग जख्मी होकर वहीं गिर गए। ग्रामीणों के बीच झगड़ा शांत होने के बाद परिवार उन्हें पीएचसी बड़हरा ले गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पुत्री के बयान पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मनोज टुड्डू और ललिता टुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी और रूपेश्वरी ओपी प्रभारी अनुष्का रानी घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जांच-पड़ताल कर रहे हैं। बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पूरी घटना का आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया। लतराहा पंचायत के मुखिया हीरालाल पासवान, सरपंच संतोष हेम्ब्रम, छात्र नेता त्रिभुवन कुमार समेत अन्य प्रतिनिधियों ने लोगों से संयम और शांति बनाए रखने का आग्रह किया।

