स्वयंसेवकों ने दिखाया अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया,

पूर्णिया
गुलाबबाग स्थित पाट व्यवसायी भवन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव के अवसर पर भव्य पथ संचलन आयोजित किया गया। संघ के स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए नगर में शौर्य और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।
पथ संचलन पाट व्यवसायी भवन से प्रारंभ होकर सोनौली चौक, राम मोहिनी चौक, पुराना सिनेमा हॉल, मोहन लाल बजाज महिला उच्च विद्यालय, शनि मंदिर और सरदार टोला होते हुए पुनः पाट व्यवसायी भवन के प्रांगण में समाप्त हुआ।
इस दौरान मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। नगर वासियों ने भी जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उत्सव की भव्यता में चार चाँद लगाए।
जिला संघचालक ने संघ की शताब्दी पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में जिला संघचालक डॉ. एच. एन. राय ने कहा कि विजयदशमी का दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस भी है। संघ ने हिंदू समाज को संगठित और जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने बताया कि संघ विश्व का पहला ऐसा संगठन है, जो शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है। समाज को मजबूत बनाने के लिए लोगों को संगठित करना अत्यंत आवश्यक है।
मुख्य अतिथि और वक्ताओं का योगदान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर चंद्र संचेती मौजूद रहे। प्रांत बौद्धिक प्रमुख संतोष पुगालीय ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण और सामाजिक समरसता में संघ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए देश के प्रति उनके दायित्वों की याद दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन नगर के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा किया गया, जिनमें जिला संघ चालक डॉ. एच. एन. राय, नगर संघ चालक प्रमोद पांडे, नगर कार्यवाह दीपक मंडल, जिला सह कार्यवाह निखिल राज, श्याम तापड़िया (जिला समरसता प्रमुख), अमित उर्फ फुलटेश शर्मा (जिला शारीरिक प्रमुख), जिला संपर्क प्रमुख नंदू भगत और छतर दास जी (कुटुंब प्रमोधक) शामि
ल थे।
स्वयंसेवकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिती ने बढ़ाया उत्सव का गरिमा

शताब्दी वर्ष के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सदर विधायक विजय खेमका, अधिवक्ता संजय सिंह, सुमित लोहिया, अरुण संचेती, रवि बजाज, शाखा कार्यवाह सुशील खंडेवाल, शाखा मुख्य शिक्षक नरेंद्र मालाकार, गठनायक अविनाश सहनी, आकाश कुमार, पप्पू सहनी, रणधीर भगत, रिषभ सहनी, प्रहलाद सहनी, विकास केडिया, प्रतीक केडिया, गणेश केडिया, मनोज पुर्गलिया, आशुतोष झा, अरविंद उर्फ भोला साह, संजीव श्रीवास्तव, दीपक हिन्दुस्तानी (मीडिया प्रभारी) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

