
हरदा
कृत्यानंद नगर प्रखंड के सहरा पंचायत स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर बैगना में पूजा समिति द्वारा निर्मित कला मंच स्टेज का भव्य उदघाटन किया गया। आयोजित समारोह में जदयू पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर महतो ने फीता काटकर मंच का शुभारंभ किया।
उदघाटन अवसर पर भाजपा धमदाहा विधानसभा संयोजक सुनील भगत और श्री महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि धमदाहा विधायक सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह के सौजन्य से यह कला मंच तैयार हुआ है। उनके अनुसार इस मंच के निर्माण से मंदिर परिसर में आयोजित मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नई दिशा मिलेगी।
पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवीण मंडल, सचिव बमबम कुमार, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार मंडल, भाजपा युवा अध्यक्ष किशोर कुमार और छात्र संगठन के पीयूष कुमार ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कला मंच बनने से स्थानीय युवाओं को अपनी कला और प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा तथा प्रशिक्षण का वातावरण भी सुदृढ़ होगा।
समारोह में पूजा समिति के सदस्य गजेंद्र महतो, कृष्ण मंडल, सच्चिदानंद तिवारी, कुणाल झा, बबलू मंडल, प्यारे लाल मंडल, जुकेश कुमार मंडल समेत कई सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति रही।

