दशहरे के दिन गोवासी टीम रही उपविजेता, शताब्दी समारोह भी धूमधाम से मनाया गया

हरदा
दशहरे के दिन संपन्न हुए स्व. बलदेव साह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में प्रधान टोला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं गोवासी की टीम उपविजेता रही।
पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट का आयोजन बड़े उत्साह और पारंपरिक खेल भावना के साथ किया गया। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए टूर्नामेंट के संचालक व समाजसेवी सतीश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि खेल स्वस्थ समाज की नींव है। सरकार भी युवाओं के लिए खेल क्षेत्र में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे खिलाड़ी अपना भविष्य संवार सकते हैं।
इस अवसर पर स्व. बलदेव साह द्वारा स्थापित टूर्नामेंट क्लब के शताब्दी वर्षगांठ का भी जश्न मनाया गया। दुर्गा पूजा कमिटी और ग्रामीणों की मौजूदगी में समारोह यादगार बना। कार्यक्रम में पूर्णेन्दु सिंह माधव, अशोक कुमार पासवान, सूरज कुमार, राकेश उर्फ दिगम्बर गुप्ता, बिपिन भारती, हीरालाल सिंह, युगल किशोर सिंह, पूर्व मुखिया मनोहर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

