
पूर्णिया
पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय खेमका ने दशहरा पूजा के अवसर पर शहरी और ग्रामीण इलाकों के विभिन्न मंदिरों और पूजा-पंडालों में पहुँचकर माता की पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान विधायक ने श्रद्धालुओं से मिलकर विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। विधायक खेमका ने विश्वास जताया कि माँ दुर्गा की कृपा से पूर्णिया सहित समूचा बिहार रामराज्य की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार और देश खुशहाली एवं विकास का नया अध्याय लिख रहा है। कार्यक्रम के क्रम में विधायक विजय खेमका ने कोरठबाड़ी शीतला मंदिर में आयोजित दुर्गा पूजा भक्ति जागरण में भाग लिया और पूजा समिति के सदस्यों व बाल कलाकारों को सम्मानित भी किया।

