शहर भर के सभी पूजा पंडालों का महापौर विभा कुमारी और जितेंद्र यादव ने किया निरीक्षण और तैयारियों का जायजा

पूर्णिया
महापौर विभा कुमारी एवं कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों और पंडालों का निरीक्षण किया। इनमें लायंस क्लब, सिपाही टोला, मधुबनी दुर्गा मंदिर, मधुबनी कॉलोनी, माता चौक, बिजली कॉलोनी, कोर्ट स्टेशन दुर्गा मंदिर, डोनर चौक, खजांची हाट बंगालीपाड़ा, बाड़ीहाट, डीएसए ग्राउंड, ठाकुरबाड़ी, रजनी चौक, माधोपाड़ा, भट्ठा दुर्गा बाड़ी, वार्ड 10 शिवनगर, प्रभात पाठागार खुश्कीबाग, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर खुश्कीबाग, गुलाबबाग, सराय दुर्गा मंदिर, मरंगा दुर्गा मंदिर सहित अन्य प्रमुख स्थल शामिल थे।
महापौर और कांग्रेस नेता ने खुश्कीबाग हाट स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी का प्रसाद वितरित किया और माता भगवती की पूजा-आराधना कर नगर, जिला एवं प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले का उद्घाटन
महापौर विभा कुमारी ने वार्ड 17 कोरठबाड़ी शीतला माता मंदिर में बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया। वहीं, मरंगा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में भक्ति जागरण और मेले का उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर महापौर और कांग्रेस नेता का स्वागत किया।
महापौर ने मंदिर कमेटी के सदस्यों सहित कई बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया और शहरवासियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की।
स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा पूजा पंडालों की दिन-रात सफाई की जा रही है। पंडालों में फॉगिंग और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया है, और जरूरत के अनुसार दो से चार डस्टबिन लगाए गए हैं। दशमी पूजा तक सफाई कर्मियों की तैनाती पंडालों में की गई है, जो आसपास 200 मीटर तक रास्तों की सफाई सुनिश्चित करेंगे।
विभा कुमारी ने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने जीवन में स्वच्छता और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें।
जितेंद्र यादव ने दी दशहरा की शुभकामनाएं

कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने मरंगा मेले में उपस्थित लोगों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा सत्य और सदाचार की जीत का संदेश देती है। मेले हमारे समाज और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं और सामाजिक सद्भावना सिखाते हैं।
जितेंद्र यादव ने जिले और विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पंडालों का दौरा कर क्षेत्रवासियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की।
नगर निगम की प्रतिबद्धता: भक्तिपूर्ण और स्वच्छ दुर्गा पूजा
महापौर और कांग्रेस नेता ने इस अवसर पर नगरवासियों से अनुरोध किया कि वे शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध बनाने में सहयोग करें। नगर निगम पूरे शहर में सघन स्वच्छता अभियान चला रहा है ताकि दुर्गा पूजा भक्तिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो।

