कांग्रेस नेता सह महापौर प्रतिनिधि ने सुनी समस्या, महापौर विभा कुमारी के निर्देश पर नाला निर्माण का टेंडर प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

पूर्णिया
पूर्णिया नगर निगम के वार्ड नंबर 36, शास्त्रीनगर में सोमवार को कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव वार्डवासियों से मिले, इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनके सामने जलजमाव की समस्या रखी । स्थानीय लोगों ने श्री यादव कों हाल ए समस्या सुनाते हुए बताया कि बारिश के दौरान क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होता है।
महापौर ने नाले के निर्माण का भरोसा दिया
जनता की समस्या से श्री यादव द्वारा महापौर कों अवगत कराये जाने के उपरांत महापौर ने समस्या के निदान कों लेकर त्वरित पहल करते हुए यह आश्वासन दिया कि नाले के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी और जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
विकास कार्यों पर चर्चा, वार्डवासियों से सुझाव लिए
इस दौरान जितेंद्र यादव ने वार्डवासियों के साथ शहर के अन्य विकास मुद्दों पर भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि महापौर विभा कुमारी के नेतृत्व में सभी वार्डों में सड़कों और नालों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। साथ ही, विभिन्न चौक-चौराहों पर हाईमास्ट लाइटें लगाई जा चुकी हैं और आवश्यकता वाले स्थानों पर लाइट लगाने का कार्य जारी है।मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, नीतू दा, दिलीप चौधरी, मुकेश राय सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मुख्य हाइलाइट्स
शास्त्रीनगर वार्ड में बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या गंभीर।
महापौर विभा कुमारी के निर्देश पर कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने वार्डवासियों से संवाद किया।
नाला निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
वार्ड में सड़कों और नालों का निर्माण कार्य लगातार जारी।
हाईमास्ट लाइटें विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित।

