
पूर्णिया पूर्व
पूर्णिया 62 विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है। इसी क्रम में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बिलरिया गांव निवासी किसान पुत्र मुकेश सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। रविवार को सर्वोदय आश्रम, रानीपतरा में आयोजित एक जनसभा के दौरान उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की।इस जनसभा में बड़ी संख्या में किसान, मजदूर, महिला एवं युवा वर्ग के लोग शामिल हुए और मुकेश सिंह को अपना समर्थन देने की घोषणा की। सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सिंह ने कहा कि आज किसान, युवा और मजदूरों की समस्याओं को लेकर कोई गंभीरता से नहीं सोच रहा है। किसानों को उनके हक और अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, जिससे उनका जीवन कठिन होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान शोषितों, वंचितों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए बनाया था, लेकिन आज कुछ सामंती ताकतें इसका दुरुपयोग कर रही हैं।मुकेश सिंह ने आगे कहा कि वह आम जनता की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। “जनता की समस्याओं को देखते हुए और जनसहभागिता के बल पर ही मैंने चुनावी बिगुल फूंका है,” उन्होंने अपने संबोधन में कहा। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के सहयोग से वह चुनाव जीतकर किसानों, मजदूरों और युवाओं के हक की लड़ाई लड़ेंगे।रानीपतरा में हुई इस सभा के माध्यम से मुकेश सिंह ने स्पष्ट संकेत दिया कि वह पारंपरिक राजनीति से हटकर जनता के बीच रहकर समस्याओं का समाधान करने की दिशा में काम करेंगे।मौके पर पैक्स अध्यक्ष रूपेश यादव,पंचायत समिति प्रतिनिधि आशीष यादव,मनोज सिंह,विश्वनाथ सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि मुस्लिम दिवान,पूर्व पैक्स अध्यक्ष यशवंत यादव,दिनेश यादव,डॉ गुड्डू सिंह,सरपंच शोभेलाल यादव,महेश प्रसाद सिंह,मो0 मतलुफ,मो0 साहिर अहमद,मो0 अब्दुल,मो0 राजा, बीरबल यादव,बिट्टू साह,लक्ष्मण सिंह,बहादुर सिंह कुशवाहा, संजय सिंह,अभिषेक यादव, मोनू कुशवाहा, बिजय कुशवाहा सोने राजा सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

