चेतावनी : कालाबाजारी व जमाखोरी पर होगी कठोर कार्रवाई, किसानों को मिलेगा समय पर उर्वरक

पूर्णिया
रबी मौसम 2025-26 की शुरुआत को देखते हुए किसानों को समय पर, सुगमता से और उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो इसकों लेकर जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार शख्त दिख रहें है! किसानों कों ससमय खाद उपलब्ध हो इसे लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित प्रज्ञान सभागार, में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी थोक उर्वरक बिक्रेताओं कों बुलाया गया था ! बैठाक की अध्यक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने जिले में खाद की उयलब्ध की समीक्षा की! इस दौरान बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी हरिप्रसाद चौरसिया ने जिले में उर्वरकों की उपलब्धता की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। श्री चौरसिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में यूरिया 9719.393 मीट्रिक टन, डीएपी 14671.557 मीट्रिक टन, एनपीके 7990.291 मीट्रिक टन, एमओपी 24284.438 मीट्रिक टन तथा एसएसपी 7155.851 मीट्रिक टन उपलब्ध है। वहीं थोक विक्रेताओं के पास यूरिया 696.69 मीट्रिक टन, डीएपी 5329.5 मीट्रिक टन, एनपीके 11649 मीट्रिक टन, एमओपी 3985.34 मीट्रिक टन और एसएसपी 2939.5 मीट्रिक टन का स्टॉक मौजूद है। कृषि पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है और लगातार रैक की आपूर्ति की जा रही है।
डीएम का थोक खाद बिक्रेताओं कों शख्त निर्देश
डीएम अंशुल कुमार ने समीक्षा के दौरान थोक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि वे खुदरा विक्रेताओं तक निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को रबी मौसम के दौरान किसी तरह की कठिनाई न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करें और यह सुनिश्चित करें कि किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध हो।
उर्वरक से जुड़ी हर समस्या और पहलू पर विस्तार से चर्चा
बैठक में उर्वरक से जुड़ी हर समस्या और पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई। अंत में सभी ने किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। डीएम ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, जमाखोरी या मुनाफाखोरी की शिकायत मिलने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध – यूरिया 9719.393 MT, डीएपी 14671.557 MT, एनपीके 7990.291 MT, एमओपी 24284.438 MT और एसएसपी 7155.851 MT।
थोक विक्रेताओं को निर्देश – खुदरा विक्रेताओं तक निर्धारित मूल्य पर समय से उर्वरक पहुँचाना सुनिश्चित करें।
प्रखंड स्तर पर समीक्षा बैठकें – कृषि पदाधिकारी को थोक और खुदरा विक्रेताओं के साथ समन्वय कर उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश।
कालाबाजारी पर सख्त चेतावनी – जमाखोरी या मुनाफाखोरी की शिकायत मिलने पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।


