
पटना ,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये, यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये, सीधे हस्तांतरित किए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
रोजगार और स्वरोजगार के अवसर :
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला
रोजगार योजना से अब तक 75 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं। उन्होंने बताया
कि जनधन योजना और बैंक खातों के
मोबाइल लिंक के कारण ही प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) संभव हुआ। मोदी ने हाल ही में शुरू किए गए ‘जीविका निधि साख सहकारी संघ’ का भी उल्लेख किया, जो योजना के प्रभाव को और बढ़ाएगा।
महिला सशक्तिकरण और अन्य पहल : प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना ‘लखपति दीदी अभियान’ को मजबूती देगी, जिससे देश में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति बनने का लक्ष्य प्राप्त होगा। उन्होंने मुद्रा योजना, ड्रोन दीदी अभियान, बीमा सखी और बैंक दीदी अभियान जैसी पहलों का भी उल्लेख किया। मोदी ने उज्ज्वला योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार महिलाओं को केंद्र में रखकर नीति बनाती है, जिससे पूरा समाज लाभान्वित होता है।
1. नवरात्रि में नारी शक्ति के साथ जुड़ाव : प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर बिहार की नारी शक्ति के साथ खुशियों में शामिल होने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि भाई की खुशी तब होती है जब उसकी बहन स्वस्थ, सुखी और आत्मनिर्भर हो। मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर महिलाओं के हित में योजनाओं को लागू करने का संकल्प साझा किया। उन्होंने कहा कि हर परिवार की एक महिला को इसका लाभ अवश्य मिलेगा।
2. पूर्व सरकारों पर तीखा प्रहार
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राजद पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में भ्रष्टाचार इतना गहरा था कि दिल्ली से भेजा गया हर एक रुपया पूरी तरह लाभार्थी तक नहीं पहुंचता था। मोदी ने जोर देकर कहा कि आज भेजी गई 10-10 हजार रुपये की राशि किसी द्वारा लूटी नहीं जा सकती।
3. महिलाओं की सुरक्षा और विकास : मोदी ने कहा कि राजद शासनकाल में अराजकता, नक्सली हिंसा और भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा मार बिहार की महिलाओं को झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज लौटा है और महिलाएं अब बेखौफ होकर घरों से बाहर निकल पा रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को अब अंधेरे में नहीं जाने दिया जाएगा, और नवरात्रि के इस पावन अवसर पर नारी शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने 22 सितंबर से लागू जीएसटी दरों में कमी का भी उल्लेख किया, जो परिवार और व्यापार दोनों के लिए राहतदायक होगी।

