75 लाख महिलाओं को रोजगार हेतु प्रारंभिक वित्तीय सहायता

पूर्णिया
शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को ₹10,000 प्रति लाभुक की दर से कुल ₹7500 करोड़ का सीधा अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार, पूर्णिया में लाइव प्रसारित हुआ।
योजना का उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए प्रारंभिक आर्थिक सहायता प्रदान करना है। सभी समुदायों और वर्गों की महिलाएँ इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
सबहेडिंग 2:
आर्थिक सहायता के साथ प्रशिक्षण एवं व्यवसायिक मार्गदर्शन
योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने हेतु प्रारंभिक राशि ₹10,000 प्रदान की जा रही है। इसके बाद, आकलन के आधार पर ₹2 लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है।
साथ ही, सरकार द्वारा प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की व्यवस्था भी की गई है। योजना सामुदायिक सहकारिता आधारित है। लाभुकों को पहले स्थानीय स्वयं सहायता समूह (SHG) से जोड़ा जाएगा, ताकि रोजगार चयन और संचालन में उन्हें सहयोग मिल सके।
राज्य में 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़े 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदियों की संगठनात्मक व्यवस्था भी लाभुकों के लिए मददगार साबित होगी।
सबहेडिंग 3:
गांव से शहर तक महिला उत्पादों के लिए हाट-बाजार का विकास
योजना का एक अहम पहलू महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से शहर तक हाट-बाजार का विकास करना है। प्रशिक्षण और उत्पादन में सहयोग के साथ, महिलाओं के व्यवसाय को बाजार तक पहुंचाने का व्यापक नेटवर्क तैयार किया जाएगा।
इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को रोजगार और उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता पर केंद्रित यह योजना राज्य और देश के आर्थिक विकास को भी बल देगी।
सबहेडिंग 4:
पूर्णिया में लाभुकाओं की संख्या और राशि का विवरण
पूर्णिया जिलान्तर्गत जीविका समूह में कुल 3 लाख 60 हजार आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3 लाख 30 हजार आवेदन स्वीकृत हुए।
इसमें से 2 लाख 13 हजार 156 दीदियों के बैंक खातों में ₹10,000 की राशि का अंतरण किया गया।
सबहेडिंग 5:
लाभुकाओं ने साझा किया अनुभव, जिला अधिकारी हुए सम्मानित
भवानीपुर की जीविका दीदी पुतुल देवी ने प्रधानमंत्री से संवाद करते हुए योजना से जुड़कर अपने जीवन में आए बदलाव साझा किए। प्रधानमंत्री ने उन्हें और अन्य दीदियों को व्यवसाय का हुनर सिखाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा. प्र. से.) ने उपस्थित जीविका दीदियों को पौधा देकर सम्मानित किया।
साथ ही कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री अंजनी कुमार, निदेशक डीआरडीए, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और जीविका परियोजना प्रबंधक सहित भारी संख्या में जीविका दीदियाँ एवं अधिकारी उपस्थित थे।
वित्तीय सहायता:
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं को ₹10,000 प्रारंभिक राशि प्रदान की गई, और आकलन के बाद ₹2 लाख तक अतिरिक्त वित्तीय सहायता का प्रावधान।
प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन:
लाभुकाओं को रोजगार शुरू करने के लिए सरकारी प्रशिक्षण और स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के सहयोग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
व्यापार एवं बिक्री नेटवर्क:
महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से शहर तक हाट-बाजार विकसित किए जाएंगे, ताकि रोजगार और उद्यमिता को मजबूती मिले।
पूर्णिया जिले का आंकड़ा:
पूर्णिया में 3 लाख 60 हजार आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3 लाख 30 हजार आवेदन स्वीकृत हुए और 2 लाख 13 हजार 156 दीदियों के बैंक खातों में राशि का अंतरण किया गया।

