दुर्गा पूजा व दीपावली-छठ से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से हर परिवार की एक महिला को रोजगार का अवसर
आर्थिक सहयोग के साथ सामाजिक सशक्तिकरण का भी माध्यम

पूर्णिया
भाजपा जिलामंत्री श्रीमती नूतन गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की महिलाओं को ऐतिहासिक तोहफा दिया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की, जो महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए दस हजार रुपये की प्रारंभिक सहायता दी जाएगी। साथ ही, रोजगार के विस्तार और मजबूती के लिए दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण का भी सशक्त माध्यम है।
भाजपा जिलामंत्री ने कहा कि महिलाएं इस योजना से कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई, बुनाई और लघु उद्योग जैसे क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से अपना रोजगार शुरू कर सकेंगी। इससे न केवल परिवार की आय बढ़ेगी बल्कि जीवन स्तर में भी सुधार होगा। श्रीमती गुप्ता ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं से इस योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।

