
पूर्णिया
पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने मंगलवार को एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सिकंदरपुर पंचायत, दमका, जीरो माइल गुलाबबाग, बरसौनी, पतिलवा, बड़हरी, मदारपुर, फसिया चैक और चिकनी शेरशाहवादी टोला सहित कई मुहल्लों में घर-घर जाकर जनता से मुलाकात की और कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें फूलमालाओं से सम्मानित किया। ग्रामीण एवं युवाओं ने इस अवसर पर कांग्रेस नेता का भव्य स्वागत किया। श्री यादव ने ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के विकास, रोजगार, शिक्षा और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर खुलकर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन की नीतियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और ग्रामीणों से उनके समस्या-पत्र साझा किए।
महागठबंधन सरकार की आवश्यकता पर जोर
जनसंपर्क के दौरान जितेंद्र यादव ने कहा कि बिहार के लोग अब एनडीए की डबल इंजन सरकार से उब चुके हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि महागठबंधन समाज में समता, सौहार्द और सामाजिक विकास की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री यादव ने कहा कि युवाओं को रोजगार, महिलाओं और किसानों का सशक्तिकरण, छात्रों की शिक्षा और क्षेत्रीय विकास महागठबंधन की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आश्वस्त किया कि उनकी योजनाओं का लाभ हर परिवार तक पहुंचेगा।
‘घर-घर अधिकार अभियान’ और गारंटियों का गुलदस्ता
इस अभियान के तहत जितेंद्र यादव ने ‘घर-घर अधिकार अभियान’ के माध्यम से महागठबंधन की योजनाओं और गारंटियों का गुलदस्ता लोगों को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ये योजनाएं तुरंत लागू की जाएंगी।
मुख्य योजनाओं में शामिल हैं:
हर परिवार को रोजगार का अवसर
गरीब परिवारों को व्यवसाय शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक की सहायता
हर विधानसभा में 5 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड
हर परिवार को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
8वीं से 12वीं तक के प्रत्येक छात्र को मुफ्त टैबलेट/लैपटॉप
हर जिले में अंग्रेजी मीडियम मॉडल स्कूल
समय पर परीक्षा और रिजल्ट, पेपर लीक की रोक
एससी, एसटी, ओबीसी और ईबीसी को पूर्ण अधिकार, पंचायत और निकाय चुनाव में ईबीसी के लिए 65% आरक्षण
सामाजिक सुरक्षा के तहत हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
हर बहन के खाते में 2,500 रुपये प्रति माह
गरीब परिवारों को 5 डिसमिल जमीन
श्री यादव ने जनता से अपील की कि वे महागठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करें और बिहार को विकास की नई दिशा में आगे बढ़ाएं।

