पूर्णिया डंगराहा ओपी एवं मीरगंज थाना क्षेत्र में आगामी दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय पुलिस अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और समाज के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और पूजा स्थल पर आपातकालीन सेवाओं के प्रबंध पर विशेष चर्चा की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने सहयोग और जागरूकता के जरिए पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया।

