
पूर्णिया
पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में युवा जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन “उन्नति के 20 साल: युवा संवाद” उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने की, जबकि मंच संचालन जिला प्रधान महासचिव श्री पप्पू राष्ट्रीय ने किया। सम्मेलन में धमदाहा और केo नगर प्रखंड के प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष और बूथ समिति के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में धमदाहा विधायिका सह मंत्री श्रीमती लेशी सिंह तथा युवा जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल उपस्थित रहे। श्रीमती लेशी सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि धमदाहा विधानसभा का संगठन सशक्त और धारदार है। युवाओं की भागीदारी से आगामी विधानसभा चुनाव में धमदाहा में नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।
युवा जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल ने युवाओं से अपील की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों और युवाओं के लिए लाए गए रोजगार, स्किल और उद्यमिता से जुड़े योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि धमदाहा में आईटीआई और डिग्री कॉलेज के साथ केo नगर प्रखंड में एयरपोर्ट का निर्माण तथा सड़क जाल युवा विकास की दिशा में बड़े कदम हैं।
जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और नेतृत्व से ही युवा संवाद जैसे कार्यक्रम संभव हो पाते हैं। उन्होंने सभी युवा साथियों से आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
सम्मेलन में प्रदेश महासचिव ज्योतिष सिंह, प्रमंडल प्रभारी हिरा लाल राही, जिला प्रभारी रुपेश कुमार गुलटेन, प्रदेश सचिव रोहित राज सहित प्रखंड और जिला स्तरीय युवा जदयू पदाधिकारी तथा प्रमुख युवा साथी उपस्थित रहे।

