
सुपौल। जिले के मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार दोबारा शराब के नशे में झूमते हुए पकड़ाए हैं। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में अधिकारी के शराब पीने की पुष्टि हुई। दरअसल, गुरुवार को शहर के टाऊस हॉल में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मछुआरा दिवस सह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू संबोधित कर रहे थे। इसी क्रम में मंच पर मौजूद मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार की गतिविधि से डीएम सावन को शक हुआ। उसे पास बुलाया गया तो अधिकारी के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। इसके बाद डीएम सावन कुमार ने मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार को सर्किट हाऊस बुलवाया और उत्पाद अधीक्षक को सूचित किया। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम सर्किट हाऊस पहुंचकर उसका ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई और 10 मिलीग्राम अल्कोहल की मात्रा पाई गई। डीएम की मौजूदगी में जांच के बाद नशे में झूम रहे मत्स्य अधिकारी को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया। वहां से उत्पाद विभाग की टीम उसे उत्पाद थाना लाई। वहां ब्लड सैंपल लिया गया और एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। बता दे किसी से पहले 9 मार्च 2024 को भी शंभू कुमार भीम नगर चेक पोस्ट पर शराब के नशे में पकड़ा चुके हैं।
निलंबन के लिए किया जाएगा अग्रसारित: डीएम सावन कुमार ने कहा कि मत्स्य पदाधिकारी शराब के नशे में पकड़ा गया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। उत्पाद अधीक्षक को कहा गया है कि एफआईआर में नशे में दोबार पकड़े जाने का उल्लेख करते हुए उसे जेल भेजें। डीएम ने यह भी कहा कि मत्स्य पदाधिकारी के निलंबन के लिए विभाग को अनुशंसा पत्र भेजा जाएगा।

