डीएम अंशुल कुमार ने दिए चुनाव संचालन से जुड़े अहम निर्देश
ईवीएम-वीवीपैट संचालन और कानूनी प्रावधानों पर हुई विस्तृत चर्चा


पूर्णिया
अगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के तहत पूर्णिया जिला प्रशासन ने आज प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी, मरगां पूर्णिया में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अंशुल कुमार ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए मास्टर ट्रेनरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन सूचना जारी होने से लेकर परिणाम घोषित होने तक चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहती है। ऐसे में सभी कर्मियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।
ईवीएम और वीवीपैट की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग
प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनरों को मॉक पोल, ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, एड्रेस टैग, ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की बारीक जानकारी दी गई। साथ ही सभी आवश्यक प्रपत्रों को सही तरीके से भरने का अभ्यास कराया गया।
नोटा और मशीन सीरीज की जानकारी
ट्रेनिंग में नोटा, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट के संचालन, सिरीज मशीन के उपयोग सहित कई तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की गई।
कर्तव्यों और जिम्मेदारियों पर जोर
डीएम ने कहा कि मतदान में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी और पदाधिकारी को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना होगा। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि वे आगे जाकर सभी चुनावकर्मियों को प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करें।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

