पूर्णिया

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, पूर्णिया जिला के अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला संघ ने 6 सितंबर 2025 को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पूर्णिया प्रमंडल को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा था। इस मांग पत्र में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का वेतन भुगतान, कालबद्ध प्रोन्नति, वेतन निर्धारण, बकाया महंगाई भत्ता, अपार आईडी निर्माण कार्य में देरी, आंदोलन के दौरान 230 स्कूलों के प्रधान और सभी शिक्षकों का एक दिन का कटौती वेतन भुगतान तथा जिले के कुल 45 शिक्षकों का जप्त वेतन भुगतान समेत अन्य बकाया भुगतान और समस्याओं के निदान की मांग की गई थी।
प्राथमिकता के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्णिया को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया कि ज्ञापन में उल्लिखित सभी बिंदुओं पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसके बाद 20 सितंबर 2025 को जिला संघ का शिष्टमंडल पुनः क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पूर्णिया और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना पूर्णिया से मिला। इस बैठक में दुर्गा पूजा त्योहार से पूर्व सभी प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक और अन्य स्तर के शिक्षकों का वेतन समय पर भुगतान करने की मांग दोहराई गई। शिष्टमंडल में जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, नगर अध्यक्ष अभिषेक पंकज, प्रभा रानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे

