महापौर विभा कुमारी के निर्देश पर कांग्रेस नेता ने मौक़े पर पहुँच कर अड़चन दूर की

पूर्णिया,
नगर निगम के वार्ड नंबर 36, शास्त्रीनगर में लंबे समय से रुके नाला निर्माण कार्य को शनिवार को कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने महापौर विभा कुमारी के दिशा-निर्देश पर पुनः शुरू करवाया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे नेता ने नगर निगम के जेई के साथ वार्डवासियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए कार्य प्रारंभ कराया।
स्थानीय समस्याओं का समाधान और जन संवाद
शास्त्रीनगर के लोगों ने महापौर को बताया था कि निर्माण कार्य में वाटर लेबल और तकनीकी मानक का पालन नहीं हो रहा। इस पर महापौर के निर्देशानुसार जितेंद्र यादव ने नगर निगम के जेई के साथ वार्डवासियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान किया। निर्माण एजेंसी को उचित दिशा-निर्देश देने के बाद कार्य पुनः शुरू हुआ।
पुरानी हाट रोड और जलजमाव की समस्या पर ध्यान
स्थानीय लोगों ने पुरानी हाट रोड में जलजमाव की समस्या भी उठाई। कांग्रेस नेता ने इसे गंभीरता से लेते हुए महापौर को सूचित किया। महापौर विभा कुमारी ने कहा कि जल्द ही सड़क एवं नाला निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पुराने नाले से सिनेमा हाल तक जोड़कर भविष्य में जलजमाव की समस्या को समाप्त किया जाएगा।
दुर्गा मंदिर में लाइट और अन्य विकास कार्य
स्थानीय लोगों ने दुर्गा मंदिर में स्ट्रीट लाइट और तिरंगा लाइट लगाने की मांग की। महापौर ने सुनिश्चित किया कि दुर्गा पूजा से पूर्व पुरानी सिनेमा हाल रोड से दुर्गा मंदिर तक लाइटिंग कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
जितेंद्र यादव ने वार्ड विकास और जनता से संवाद पर जोर दिया
कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि महापौर विभा कुमारी के नेतृत्व में सभी वार्डों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। सड़कों और नालों का निर्माण लगातार किया जा रहा है। इसके अलावा, चौक-चौराहों पर हाईमास्ट लाइटिंग भी स्थापित की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर नए स्थानों पर भी लाइट लगाई जा रही है।
मौक़े पर रहे मौजूद
मौके पर मौजूद प्रमुख लोगों में नगर निगम के जेई कुनील कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद पवन ठाकुर, अनिल चौधरी, मुकेश राय, प्रकाश ठाकुर, अरविंद जायसवाल सहित अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

