सदर विधायक ने कहा पीएम ने पूर्णिया और कोसी सीमांचल कों योजनाओं की सौगात, विकास कों मिली रफ़्तार

पूर्णिया
सदर विधायक विजय खेमका के पूर्णिया विधानसभा जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी! बैठक में विधायक विजय खेमका ने सभी मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों और मंडल प्रभारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जनसभा की सफलता पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष के दुष्प्रचार और नकारात्मक राजनीति को ठुकराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास संकल्प को स्वीकार किया।
गांव-गांव सेवा पखवाड़ा और योजनाओं की जानकारी
विधायक ने बैठक में बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विधानसभा में एक विशेष रथ गांव-गांव तक घूमेगा, जिसमें जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।
कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचाएंगे सरकार की योजनाएं
बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों ने अनुभव साझा किया और संकल्प लिया कि हर दिन, हर घर में जनसंपर्क कर मोदी और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाया जाएगा। विधायक ने कहा कि विपक्ष केवल झूठ बोलने और लोगों को गुमराह करने में लगा है, लेकिन कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सच्चाई बताएंगे और योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएंगे।
संबंधित अधिकारी और उपस्थित सदस्य:
बैठक में विधानसभा विस्तारक संजय दास, मंडल प्रभारी चंदन पासवान, विजय माझी, मंगल पोद्दार, पानो देवी, मनोज सिंह, गोपाल सिन्हा, मनोज गोश्वामी, अजित सिन्हा, राजेश चौरसिया, श्रवण मंडल, गणेशी साह, ज्योतिष ठाकुर और डॉ. मनोज साह सहित महामंत्री उपस्थित थे।
“प्रधानमंत्री मोदी की इस विशाल जनसभा में जनता के सैलाब ने विपक्ष के दुष्प्रचार और नकारात्मक राजनीति को करारा जवाब दिया है। जिस तरह लाखों लोगों ने प्रधानमंत्री के विकास संकल्प को स्वीकार किया, वह साबित करता है कि जनता केवल मोदी के एनडीए सरकार के साथ है। पूर्णिया में मोदी जी का आगमन और विकास के सौगात से सीमांचल की जनता बैग-बाग बाग है।”
विधायक विजय खेमका: पूर्णिया सदर विधायक

