मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की प्रगति, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां, स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी स्थिति, और नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा
- जिलाधिकारी सुपौल ने शहरी विकास, स्वास्थ्य और निर्वाचन से जुड़ी योजनाओं की अलग-अलग बैठकों में की व्यापक समीक्षा।
- GAVI 3.0 के तहत चिन्हित प्रखंडों में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई।
- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को त्रुटिहीन कार्य के निर्देश दिए गए।
सुपौल जिले में जिला पदाधिकारी सावन कुमार के नेतृत्व में विकास, स्वास्थ्य और निर्वाचन से जुड़े विभिन्न अहम विषयों पर एक के बाद एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठकें आयोजित की गईं। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की प्रगति, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां, स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी स्थिति, और नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इन बैठकों में कार्यों की प्रगति, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। जिले के चार प्रखंडों को GAVI के अंतर्गत चिन्हित कर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है। सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत जिला संचालन समिति द्वारा स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि निविदा पूर्ण हो चुकी योजनाओं का कार्य 15 दिनों के भीतर प्रारंभ किया जाए और संबंधित स्थल की फोटोग्राफी के साथ प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। इस बैठक में श्रीति कुमारी (प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा), नगर परिषद त्रिवेणीगंज एवं नगर पंचायतों – निर्मली, पिपरा, वीरपुर और सिमराही के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान और निर्वाचक नामावली की अद्यतन प्रक्रिया पर चर्चा हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध एवं त्रुटिहीन कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
: सीएचओ व स्वास्थ्य सूचकांकों की प्रगति पर चर्चा
प्रखंड सरायगढ़-भपटियाही और किशनपुर के सीएचओ के साथ डीएम की अध्यक्षता में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक हुई। इसमें एनसीडी, ओपीडी, जांच (भव्या पोर्टल), दवा की उपलब्धता, परिवार नियोजन आदि पर चर्चा की गई। डीएम ने सभी स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. चन्दन कुमार, बालकृष्ण चौधरी, शशिभूषण प्रसाद समेत संबंधित स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल हुए।
GAVI 3.0 अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा
10 जुलाई को आयोजित बैठक में ज़ीरो डोज़ इम्प्लीमेंटेशन के तहत पिपरा, छातापुर, बसंतपुर और निर्मली प्रखंडों की प्रगति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपूर्ण टीकाकरण वाले बच्चों को चिन्हित करें और उन्हें सत्र स्थलों पर लाएं। सत्र स्थलों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निगरानी करेंगे। साथ ही टीकाकर्मियों को यू-विन पोर्टल पर 100% एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, जिसकी जिम्मेदारी प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक को दी गई।