
पूर्णिया ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर आगमन से पहले एनडीए ने शुक्रवार को विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री लेसी सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
हजारों कार्यकर्ताओं की उत्साह पूर्ण मौजूदगी और सम्मलेन की तैयारी के साथ प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन की ख़ुशी हर एक कार्यकर्त्ता के चेहरे से झलक रही थी, समुचा सम्मलेन स्थल बैनर और पोस्टरों से सजा हुआ था, जो शक्ति और संगठन का संदेश दे रहा था। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया!
पीएम मोदी 15 सितंबर को करेंगे ऐतिहासिक जनसभा का उद्घाटन
कार्यकर्त्ता सम्मलेन कों सम्बोधित करते हुए
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीसाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें लगभग 5 लाख लोग शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रहेंगे।
महिला सशक्तिकरण और रोजगार के बड़े एलान
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बताया कि पीएम मोदी महिला सशक्तिकरण की दिशा में हर परिवार की महिला के खाते में 10 हजार रुपए भेजने की योजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सीमांचल की कोसी मेची योजना, रेलवे प्रोजेक्ट, पावर स्टेशन प्रोजेक्ट और ग्रीन एक्सप्रेस-वे समेत कई अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। इन योजनाओं की कुल लागत लगभग 40 से 45 हजार करोड़ रुपए है, जिससे बिहार के लोगों को रोजगार और क्षेत्रीय विकास में तेजी मिलेगी।

नेताओं का भव्य स्वागत और विशेष स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले 14 सितंबर को पूर्णिया में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, ताकि शहर जनसभा और कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार हो। बल्कि इसी बहाने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा सके!
एनडीए नेताओं का संदेश: “15 सितंबर ऐतिहासिक दिन होगा”
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि 15 सितंबर का दिन पूर्णिया के लिए ऐतिहासिक रहेगा। सभी को जनसभा में पूरी तैयारी के साथ भाग लेकर शक्ति प्रदर्शन करना चाहिए।

