विधायक ने कहा कोशी-सीमांचल का सपना हुआ साकार: प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट” उद्घाटन करेंगे

- 1- पूर्णिया एयरपोर्ट से छात्रों, मरीजों और व्यवसायियों को मिलेगी सुविधा”
- 2- कोशी-सीमांचल में निवेश और विकास को मिलेगा नया इप्यूट
पूर्णिया
आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किए जाने के मद्देनजर सोमवार 8सितंबर कों पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पदाधिकारियों से मुलाकात कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया।
कोशी-सीमांचल क्षेत्र को मिलेगी बड़ी सौगात
विधायक खेमका ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से क्षेत्र में छात्र, इलाजरत रोगी, व्यवसायी, उद्यमी और किसान सभी को सुविधा होगी। इसके अलावा, इससे उद्योग, व्यवसाय और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट के उद्घाटन से पूर्णिया राष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। इससे सभी क्षेत्रों में चाहुमुखी विकास के मार्ग प्रसस्त होगा!
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री करेंगे अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण
विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को ऐतिहासिक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान न केवल पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा, बल्कि पूर्णिया–पटना वंदे भारत ट्रेन समेत रेलवे और सड़क की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा।
स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद
निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता सकलदीप राजपाल, विनय साह, गोपाल सिन्हा, सोनू सिंह, अजित सिन्हा सहित अन्य नेता भी एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। इस दौरान सदर पूर्णिया विधायक ने समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके आगमन से क्षेत्र का विकास नई ऊँचाइयों पर पहुंचेगा।
“प्रधानमंत्री जी ने पूर्णिया की जनता से एयरपोर्ट का वादा किया था और आज वह साकार हो रहा है। पहले की सरकारों में केवल घोषणाएँ होती थीं, लेकिन आज केंद्र में एनडीए और बिहार में डबल इंजन की सरकार में योजनाओं की घोषणा के साथ-साथ उनका क्रियान्वयन, शिलान्यास और उद्घाटन भी होता है। यह एयरपोर्ट कोशी-सीमांचल की जनता के लिए बड़ी सौगात साबित होगा।”
विजय खेमका:विधायक पूर्णिया