रंगदारी वसूलने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने, गोली चलने के बाद से खुश्कीबाग सब्जी मंडी में एक बार फिर से तनाव कभार महौल


पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र स्थित खुश्कीबाग सब्जी मंडी में सोमवार को दो गुटों के बीच वर्चस्व और रंगदारी वसूली को लेकर विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया। सुबह लगभग 10:30 बजे खुश्कीबाग ओवरब्रिज के नीचे गोली चली, जिसमें एक युवक सूरज कुमार (19 वर्ष), नागेश्वर बाग निवासी, के पैर में दो गोलियाँ लगीं। वहीं, एक अन्य युवक वीरेंद्र चौधरी के सिर में ईंट लगने से गंभीर चोट आई। घायल दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया है। खुश्कीबाग में वर्चस्व कि लड़ाई कोई नयी बात नहीं है इसे वर्चस्व कों स्थापित रखने के जोर आजमाई में कई बार इस तरह कि घटना घटित हो चुकी है बल्कि राजू खान की वर्षो पूर्व हत्या में भी यही वर्चस्व की कड़ी जुडी थी! दरअसल खुश्कीबाग का यह इलाका मादक पदार्थ, जुआ और लॉटरी के कारोबारियों का सरण स्थली और उनके संरक्षण देने वालों का इलाका माना जाता है!
एक पक्ष का आरोप: पार्षद समर्थक रंगदारी वसूली करते हैं
सूरज कुमार ने पुलिस को बयान दिया कि वार्ड पार्षद विलास चौधरी और उनके समर्थक सब्जी किसानों से रंगदारी वसूलने का काम करते हैं। संघ के स्थानीय लोग इस अवैध वसूली का विरोध कर रहे थे। रविवार को भी इसी तरह का विवाद हुआ था। सोमवार को संघ के सदस्य निजी होटल के पास एकत्रित थे, तभी पार्षद विलास चौधरी और उनके समर्थक पहले से मौजूद थे। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ता गया और गोली व ईंट पत्थर चलने लगे।
पार्षद समर्थक का पक्ष: संघ द्वारा हमला किया गया
वहीं, वार्ड पार्षद के भाई वीरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि संघ के अध्यक्ष निकेश कुमार महतो ने संघ के नाम पर अवैध वसूली और गुंडागर्दी के लिए समर्थन जुटाया था। पार्षद विलास चौधरी इसका विरोध करते थे। नाराज होकर संघ के लोग हमला कर दिया।
पुलिस का दृष्टिकोण और जांच प्रक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ, कटिहार मोड़ टीओपी एवं सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गहन जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घायल सूरज कुमार से गहन पूछताछ की और सभी पक्षों के बयानों को दर्ज किया।
पिछला वर्चस्व संघर्ष भी जुड़ा विवाद से
निकेश ने बताया कि खुश्कीबाग हाट में वर्षों से रंगदारी वसूली, जुआ और लॉटरी का अवैध कारोबार चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि करीब छह साल पहले इसी वर्चस्व को लेकर हाट में रहनेवाले राजू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के दौरान निकेश खुद ही हमलावरों के निशाने पर था, लेकिन वह सुरक्षित बच निकला