
पूर्णिया
पूर्णिया के रूपौली हाई स्कूल मैदान में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने NDA नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं, जबकि बिहार में डबल इंजन सरकार के बावजूद बच्चों के पास सूती कपड़ा और चप्पल नहीं है। प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार लालू, नीतीश या मोदी को वोट न दें, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए जन सुराज को समर्थन दें।
उन्होंने बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही, 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, ताकि गरीब बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने का मौका मिले। किशोर ने यह भी ऐलान किया कि बिहार के 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जाएगा, जिससे उन्हें बाहर जाकर मजदूरी न करनी पड़े।
जनसभा में जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने भी लोगों से बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि रूपौली की जनता पिछले 25 वर्षों से एक ही विधायक को चुनती रही, अब बदलाव की बारी है।