ध्रुव कुमार की कला में उत्कृष्ट प्रयासों ने महाविद्यालय और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किया

पूर्णिया
मिल्लिया फखरुद्दीन अली अहमद बी.एड. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पूर्णियाँ के सहायक प्राध्यापक और चित्रकार ध्रुव कुमार को श्रीलंका की प्रसिद्ध आर्ट गैलरी Curado Art Space, Colombo में आयोजित “Uncharted” अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी – 2025 में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। यह प्रदर्शनी 04 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन कला दीर्घा की निदेशक शलिना एलेस ने किया, जबकि आयोजक वीरेंद्र कुमार (रेंबो आर्ट वर्ल्ड) ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। इसमें देश-विदेश के कई सुप्रसिद्ध कलाकारों ने भाग लिया।
ध्रुव कुमार की उपलब्धियाँ और कला यात्रा
ध्रुव कुमार, खगड़िया जिले के “महदा बन्नी” गाँव के निवासी, ने कला के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाई है। उनके चित्रों की प्रदर्शनी निम्नलिखित प्रतिष्ठित कला केंद्रों में लग चुकी है:
1- बिड़ला अकादमी ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर, कोलकाता
2- संस्कार भारती कला संकुल आर्ट गैलरी, नई दिल्ली
3- सिमरोजा आर्ट गैलरी, मुंबई
4- नेपाल कला परिषद, काठमांडू (नेपाल)
5- केन्द्र आर्ट स्पेश, बाली (इंडोनेशिया)
6- गैलरी “76”, दुबई अंतरराष्ट्रीय कला केन्द्र, दुबई (UAE)
इन प्रदर्शनीयों में उन्हें कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जा चुका है।
महाविद्यालय और ट्रस्ट परिवार का गर्व
ध्रुव कुमार की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट परिवार ही नहीं बल्कि पूरे देश में गौरवान्वित होने की भावना जागृत हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शहवाज रिजवी, सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी और ट्रस्ट के सभी सदस्य उन्हें शुभकामनाएँ देने पहुंचे।
ट्रस्ट निदेशक और सह-निदेशक का संदेश
मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. असद इमाम एवं सह-निदेशक इं. आदिल इमाम ने ध्रुव कुमार को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की!
सुदृढ़ प्रयास और भविष्य की दिशा
ध्रुव कुमार की कला में निरंतर प्रयास और उत्कृष्टता ने न केवल महाविद्यालय और ट्रस्ट को गौरवान्वित किया है, बल्कि भारतीय कला का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिष्ठित किया है। उनके योगदान से आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और नई दिशा स्थापित हुई है।