जनता को परिवार नियोजन की स्थायी और अस्थायी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा
न्यूज़ स्केल पूर्णिया
पूर्णिया जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 08 सितंबर से 20 सितंबर तक “मिशन परिवार विकास अभियान” का आयोजन किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन और स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और इच्छुक दंपत्तियों को सेवाओं का लाभ दिलाना है। इसे लेकर शुक्रवार कों एक बैठक आयोजित की गयी, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 16 सितंबर को “कृमि मुक्ति दिवस” आयोजित करने और 19 सितंबर को मॉपअप राउंड के माध्यम से छूटे बच्चों को दवा उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई। साथ ही “स्टॉप डायरिया” कार्यक्रम के तहत पीएसआई इंडिया द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तीन वाहन हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों में डायरिया रोकथाम हेतु प्रचार करेंगे।
परिवार नियोजन सुविधाएँ
सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि अभियान के दौरान सभी प्रखंडों में जागरूकता रथ द्वारा स्थानीय लोगों को परिवार नियोजन की स्थायी और अस्थायी सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इच्छुक लाभार्थियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर संबंधित सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
स्थायी साधन: महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी।
इन सेवाओं का लाभ लेने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों और उत्प्रेरकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
अस्थायी साधन: अंतरा सुई, छाया की सुई, माला-एन, आईयूसीडी किट्स (कॉपर टी) और आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां।
अंतरा सुई तीन महीने और आईयूसीडी 05 से 10 साल तक गर्भनिरोधक सुरक्षा देती है।
स्थानीय एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन सुविधाओं के सही उपयोग की जानकारी दी जाएगी।
अभियान में सहभागिता
अभियान में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ एसीएमओ, डीपीएम, डीसीएम, सीडीओ, डीएम&ई, एपिडेमियोलॉजिस्ट, पीएसआई जिला समन्यवक, एफपीसी, एमपीआई, पिरामल स्वास्थ्य जिला समन्यवक और सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीएचएम, बीसीएम और आईसीडीएस विभाग के प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।
जनता के लिए लाभ
अभियान के माध्यम से दंपत्ति अपने परिवार को स्वस्थ और सुरक्षित रखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। जिले के स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य मिशन परिवार विकास अभियान के जरिए परिवार नियोजन और स्वास्थ्य जागरूकता को अधिकतम लोगों तक पहुँचाना है।