
भवानीपुर
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के छोटी डुमरा गांव में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी । मृतक बीरेंद्र ऋषि (50 बर्ष) छोटी डुमरा निवासी रामपुकार ऋषि का पुत्र था । घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है । मृतक के परिजनों ने बताया कि बीरेंद्र ऋषि अपनी पत्नी के साथ डुमरा गांव स्थित पोस्टऑफिस से रुपया निकालकर वापस अपने घर लौट रहा था । इसी दौरान एक बाइक चालक ने उसे धक्का मार दिया । बाइक के धक्के से बीरेंद्र ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे तत्काल उसके परिजनों के द्वारा इलाज के लिए भवानीपुर सीएचसी ले जाया गया । जहां मौके पर मौजूद चिकित्सको ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद बेहतर ईलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया । इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान धमदाहा के नजदीक उसकी मौत हो गयी । जिसके बाद उसके परिजन मृतक के शव को अपने घर लेकर चले आये ।
घटना की जानकारी पाकर अकबरपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक अमरनाथ एवं विनय कुमार सदलबल के साथ मृतक के घर पहुंच मामले की जांच में जुट गए । पुलिस अधिकारियों ने मृतक बीरेंद्र ऋषि के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियाँ भेज दिया । इस बावत अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा अभीतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है । आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई किया जायेगा ।

