विद्यालयों की स्वच्छता, हरियाली एवं आधारभूत सुविधाओं पर दिया जोर
पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने बुधवार को मां काली उच्च माध्यमिक विद्यालय, मधुबनी और रामपुर बेलवा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसरों की साफ-सफाई, हरियाली और आधारभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और इनकी गुणवत्ता सुधारने हेतु प्रधानाचार्य को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयोजित विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में विधायक ने स्कूलों के विकास, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए शिक्षक-छात्र संबंधों की सराहना की और कहा कि एनडीए सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सरकार द्वारा छात्रों को निःशुल्क पुस्तकें, पोशाक, भोजन, साइकिल सहित कई सुविधाएं दी जा रही हैं।
विधायक खेमका ने बताया कि पूर्णिया में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी ठोस कदम उठाए गए हैं। जिले में इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि, लॉ, आईटीआई कॉलेज और विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, साथ ही उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण की आसान व्यवस्था भी मौजूद है।
बैठक में पूर्व में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जिस पर सभी सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया। साथ ही छात्र सुविधाओं के विस्तार से जुड़े नए विकास कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। विधायक खेमका ने कहा, “शिक्षा समाज को बदलने की सबसे बड़ी ताकत है और एनडीए सरकार गांव-गांव तक शिक्षा का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित है।”
प्रबंध समिति की इस बैठक में शिक्षा प्रेमी प्रकाश साह, सकुन्तला देवी, अंबिका महतो, धनंजय भगत, राजकुमार दास, कमलेश्वरी प्रसाद मेहता, उपेंद्र मेहता, चंदन यादव, सुरेश मेहता सहित प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित थे।