प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाभुकों को नई चाबी और पांच लाभुकों को वेडिंग जोन कार्यादेश सौंपा गया।
पूर्णिया
नगर निगम सभागार में गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने रिमोट से किया। इसके पश्चात नगर निकायों से संबंधित कार्यों एवं योजनाओं के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सदर विधायक विजय खेमका एवं कसबा विधायक अफाक आलम जिलाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार , महापौर विभा कुमारी,उप महापौर पल्लवी गुप्ता, नगर आयुक्त, श्रीकुमार मंगलम सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के कर्मीगण मौजूद थे।
मंत्री का स्वागत और योजनाओं का उद्घाटन
महापौर विभा कुमारी ने बैठक में शामिल होने पहुंचे मंत्री जीवेश कुमार का स्वागत एवं अभिनंदन बुके देकर किया। इस अवसर पर विभागीय मंत्री जीवेश कुमार ने 29,12,13,047/- रुपए की लागत से 49 पूर्ण हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 3,25,32,505/- रुपए की 14 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट दबाकर किया।
लाभुकों को आवास योजना की चाबी और कार्यादेश सौंपी
इस दौरान मंत्री जीवेश कुमार ने पांच लाभुकों और महापौर विभा कुमारी ने 15 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी भी सौंपी। जबकि वेडिंग जोन आवंटन हेतु पांच लाभुकों को कार्यादेश भी इस मौक़े पर दिया गया।
स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर महापौर की चर्चा
समीक्षा बैठक के दौरान महापौर विभा कुमारी ने मंत्री को आवेदन देकर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया नगर निगम का क्षेत्रफल काफी बड़ा है और यहां की मुख्य समस्या जल निकासी की है।
महापौर ने कहा कि पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत कुल 38 नालों के निर्माण की मांग की गई थी, जबकि पूर्णिया को महज 87 करोड़ की लागत से पांच नालों की स्वीकृति मिली, जो कि पर्याप्त नहीं है। वर्तमान में इन पांच नालों का निर्माण लगभग दो वर्षों से चल रहा है। निर्माण एजेंसी बुडको द्वारा जगह-जगह बड़े गड्ढे खोदकर छोड़े गए हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही नाला निर्माण कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है।
विभागीय मंत्री का आना गौरव का पल : महापौर
महापौर ने कहा कि यह गौरव का पल है कि नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार का पदार्पण हुआ है। उन्होंने कहा की हम आशा करते हैं कि मंत्री उनके कामकाज की समीक्षा कर मार्गदर्शन करेंगे। कहा कि पूर्णिया नगर निगम सीमित संसाधनों के बल पर नगरवासियों को बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है महापौर ने इस दिशा में राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए
महापौर की बातों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री जीवेश कुमार ने बुडको के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि तय समय सीमा में निर्माणाधीन नालों का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ख्याल रखा जाए।
मंत्री ने कहा कि पूर्णिया में जरूरत के अनुसार और योजनाएं दी जाएंगी। वहीं नगर निगम क्षेत्र में गैस पाइपलाइन एवं जल-नल योजना के नाम पर जगह-जगह सड़क खोदकर छोड़ी गई है, इसे तत्काल दुरूस्त किया जाए।
निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह और अन्य योजनाओं पर ध्यान
मंत्री ने खुश्कीबाग में निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का भी निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया। मंत्री ने योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। जिन वार्डों में सड़क, नाला आदि की जरूरत है, वहां और योजनाएं जल्द दी जाएंगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और प्रतिनिधि
बैठक में मुख्य रूप से सदर विधायक विजय खेमका, कसबा विधायक अफाक आलम, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित नगर निगम के सभी अधिकारी, विभिन्न वार्डों के पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे।