बीजेपी ने कहा – “निंदनीय और राजनीतिक मर्यादा का पतन”
राहुल-तेजस्वी को ठहराया जिम्मेदार, जनता से अपील – “चुनाव में दें जवाब”
पूर्णिया, ।
दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। इस मुद्दे पर गुरुवार को पूर्णिया प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी नेताओं ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर जमकर हमला बोला और इसे राजनीति का सबसे “शर्मनाक अध्याय” बताया।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि “राजनीति में इस तरह की नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह टिप्पणी दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री की माता के प्रति की गई है, जो पूरे देश को शर्मसार करने वाली है।” उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “अगर दोनों नेता हजार बार भी माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी।”
डॉ. जायसवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मां ने कठिन परिस्थितियों में दूसरों के घरों में काम कर परिवार का पालन-पोषण किया, और आज उसी मां को अपमानित किया गया। उन्होंने इस घटना को ‘इंडिया गठबंधन की मानसिक विक्षिप्तता’ करार दिया।
“देश राहुल और तेजस्वी को माफ नहीं करेगा” – मंत्री
राज्य मंत्री ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राहुल गांधी को जब सत्ता नहीं मिली, तो उन्होंने लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत प्रहार करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां को अपमानित करवाया और तेजस्वी यादव मंच पर बैठकर ताली बजाते रहे। उन्होंने कहा कि “देश इस हरकत के लिए राहुल और तेजस्वी को कभी माफ नहीं करेगा।”
“जनता सिखाएगी सबक” – विजय खेमका
बीजेपी विधायक विजय खेमका ने इसे “ओछी मानसिकता” का परिचय बताते हुए कहा कि जनता इस तरह की भाषा का जवाब आगामी चुनाव में जरूर देगी। वहीं, जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत मौजूद नेताओं ने भी एक स्वर में कहा कि माता-पिता पर की गई टिप्पणी भारतीय समाज की परंपराओं और मूल्यों के खिलाफ है।
जनता से की अपील
बीजेपी नेताओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता पाने की लालसा में मर्यादा भूल चुका है। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसी राजनीति करने वालों को आने वाले चुनाव में सबक सिखाएं।