24 घंटे में मिला 20 लाख का अनुग्रह अनुदान, सरकार और प्रशासन हर कदम पर साथ
पूर्णिया
कसबा नगर परिषद क्षेत्र के सुभाष नगर, हाड़ी टोला वार्ड संख्या-24 स्थित कारी कोशी नदी में गुरुवार को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है। नदी में डूबने से पाँच लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया। मृतकों के शवों को बरामद कर जीएमसीएच पूर्णिया में पोस्टमार्टम कराया गया। इस हादसे से गाँव की गलियों और हर घर में मातम पसरा है।
मंत्री लेशी सिंह का भावुक पल, मुख्यमंत्री का संदेश पहुँचाया
घटना की जानकारी मिलते ही बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह शुक्रवार अहले सुबह ही मौके पर पहुँचीं। उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और उनके आँसू पोंछने का प्रयास किया। इस दौरान वह स्वयं भी भावुक हो उठीं।
मंत्री सिंह ने कहा – “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को अत्यंत दुखद और पीड़ादायक बताया है। उनका संदेश लेकर मैं यहाँ आयी हूँ। सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। यह केवल आपका ही नहीं, हम सबका नुकसान है। मैं इस घड़ी में आपके परिवार की बहन-बेटी बनकर आपके साथ हूँ।”
24 घंटे में राहत, मृतकों के परिजनों को 20 लाख का अनुदान
जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर सभी पाँच मृतकों के निकटतम आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की दर से कुल 20 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान प्रदान कर दिया। इसके साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना अंतर्गत तीन-तीन हजार रुपये की राशि भी उपलब्ध कराई गई।
अनुग्रह राशि का वितरण मंत्री लेशी सिंह के हाथों किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता यही है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत मिले।
प्रशासन की सतर्कता अपील
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन और अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। अंचल अधिकारी कसबा को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि बरसात और बाढ़ के मौसम में लोग किसी भी नदी या जलाशय के समीप जाने से परहेज करें। साथ ही आपात स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के टोल फ्री नंबर – 06454-242317, 06454-242319 और 06454-242320 – पर तुरंत संपर्क करने को कहा गया है।