25 अगस्त को धमदाहा में शहीद दिवस पर उपमुख्यमंत्री करेंगे नियुक्ति-पत्र वितरण
पूर्णिया
जिला पदाधिकारी सह जिला चयन समिति के अध्यक्ष अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को महानंदा सभागार में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित अनुकंपा प्रस्तावों की गहन समीक्षा की गई तथा 30 आवेदकों को नियुक्ति की अनुशंसा का निर्णय लिया गया।
बैठक में हुई गहन समीक्षा
बैठक के दौरान जिला चयन समिति के सदस्य एवं स्थापना उपसमाहर्ता पूर्णिया द्वारा 17 प्रस्ताव और जिला समादेष्टा द्वारा 24 प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए। अनुकंपा समिति ने सभी प्रस्तावों का मानक चेकलिस्ट, विभागीय संशोधन एवं आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर गहन अवलोकन किया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला समादेष्टा, स्थापना उपसमाहर्ता सहित वरीय समाहर्ता शिलीमा कुमारी, डेजी रानी, स्वाति कुमारी, ज्योतिष्णा कृष्णा, रविशंकर झा एवं समिति के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लंबित आवेदनों का निष्पादन
समिति ने समाहरणालय संवर्ग के 08, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 02 तथा गृह रक्षा वाहिनी के 20 आवेदकों सहित कुल 30 आवेदनों को स्वीकृति दी। उल्लेखनीय है कि इनमें से कई आवेदन पिछले पाँच वर्षों से लंबित थे, जिनका अब निष्पादन किया गया है।
25 अगस्त को धमदाहा में नियुक्ति-पत्र वितरण
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने निर्देश दिया कि अनुकंपा समिति द्वारा चयनित सभी आवेदकों को 25 अगस्त 2025 को धमदाहा में आयोजित शहीद दिवस समारोह के अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के करकमलों से नियुक्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।
इसके लिए जिला पदाधिकारी ने स्थापना उपसमाहर्ता एवं जिला समादेष्टा को आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।