डीएम-एसपी ने इंदिरा गांधी स्टेडियम और रंगभूमि मैदान का किया निरीक्षण
पूर्णिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित पूर्णिया दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी स्टेडियम एवं रंगभूमि मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया । इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस महकमे की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर गहन मंथन किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम के साथ अन्य वरीय अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) राज कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, ट्रैफिक डीएसपी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा।
हर दृष्टिकोण से किया गया बारीकी से निरीक्षण दिये गये निर्देश
उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम और रंगभूमि मैदान के विभिन्न हिस्सों का बारीकी से जायजा लिया। मंच निर्माण, दर्शक दीर्घा, वीआईपी गैलरी और मीडिया कवरेज की संभावनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही, आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम और दमकल विभाग की तैनाती को लेकर भी निर्देश दिए गए।
सुरक्षा कों लेकर विभिन्न स्तरों पर की गयी समीक्षा
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्तर के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा मानकों का पालन सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। भीड़ के प्रवेश और निकास मार्गों की निगरानी, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
पीएम के संभावित दौरे कों लेकर हल चल तेज
इस निरीक्षण के साथ ही जिले में प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर हलचल तेज हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार बैठकों और स्थल निरीक्षणों के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी स्तर पर चूक न हो। आम लोगों में भी प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।