गढ़बनैली हाई स्कूल में आयोजित जनसभा में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा, युवाओं और किसानों को जोड़ने का दिया संदेश
कसबा (पूर्णिया)
प्रशांत किशोर की बदलाव यात्रा बुधवार को पूर्णिया जिले के कसबा विधानसभा क्षेत्र पहुँची। गढ़बनैली हाई स्कूल के मैदान में आयोजित इस जनसभा में दूर-दराज़ से आए हजारों लोग शामिल हुए और उन्होंने प्रशांत किशोर के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना।
सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की मौजूदा राजनीति और व्यवस्था से जनता निराश है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं की कमी को राज्य के विकास में प्रमुख बाधा बताया। उनका कहना था कि बदलाव यात्रा का उद्देश्य लोगों को यह भरोसा दिलाना है कि ईमानदारी और मेहनत से बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
प्रशांत किशोर ने युवाओं और किसानों से विशेष अपील की कि वे इस यात्रा से जुड़कर राज्य को नई दिशा दें। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान और खेती को लाभदायक बनाना बिहार के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। साथ ही कसबा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़क, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की कमी पर उन्होंने चिंता जताई।
गढ़बनैली हाई स्कूल का मैदान खचाखच भरा रहा। सभा में महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। मंच पर बदलाव यात्रा से जुड़े कई स्थानीय नेता और पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं में प्रशांत किशोर की मौजूदगी को लेकर उत्साह देखने को मिला।
उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा प्रणाली सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सरकारी विद्यालयों की स्थिति सुधारकर सभी बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना जरूरी है। इस अवसर पर मो इत्तफाक आलम उर्फ मुन्ना जी, मो शकील और युवा जनसुराज कसबा प्रखंड अध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।