श्रावण मास के पहले दिन पैदल कांवरियों से होगा शिविर का शुभारंभ, गुलाबबाग से कटोरिया के लिये निकलेगा भक्तों का काफिला
श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही देवघर जाने वाले शिवभक्त कांवरियों की सेवा के लिए निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का शुभारंभ कल शुक्रवार को बांका जिले के कटोरिया स्थित विश्वकर्मा नगर में भव्य तरीके से किया जाएगा। उक्त जानकारी पूर्णिया सेवा शिविर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी! प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह शिविर लगातार 13 वर्षों से श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित है और इस बार भी 30 दिवसीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
गुलाबबाग से रवाना होगा श्रद्धालुओं का काफिला
ट्रस्टी सदस्य सह समाजसेवी जितेंद्र यादव ने जानकारी दी कि शुक्रवार सुबह 9 बजे गुलाबबाग स्थित पाट व्यवसायी भवन से हजारों शिवभक्तों का काफिला गाड़ियों के साथ विश्वकर्मा नगर के लिए रवाना होगा। इस काफिले में बालाजी सेवा संघ, स्टुडेंट क्लब सहित विभिन्न क्षेत्रों के ट्रस्टी एवं श्रद्धालु शामिल रहेंगे।
पैदल कांवरियों से होगा शिविर का उद्घाटन
शिविर का उद्घाटन श्रावण मास के प्रथम दिन सायं 4 बजे पैदल कांवरियों के माध्यम से किया जाएगा। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रस्टी सदस्य राजीव राय, मुरारी झा, पप्पू पासवान आदि ने बताया कि ट्रस्ट से जुड़े अधिकारी और सदस्य पिछले कई दिनों से दिन-रात सेवा शिविर की तैयारी में जुटे हुए हैं।
कांवरियों के लिए सभी आवश्यक सेवाएं निःशुल्क
ट्रस्ट द्वारा संचालित इस शिविर में शिवभक्त कांवरियों के लिए पानी, शर्बत, चाय, भोजन, दवा, चिकित्सा, आवास और शौचालय जैसी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। कांवरियों के विश्राम हेतु गर्म कुंड आदि की व्यवस्था भी की गई है। ट्रस्ट का उद्देश्य है कि यात्रा के दौरान किसी भी शिवभक्त को कोई असुविधा न हो।
शिविर सेवा को लेकर उत्साहित हैं श्रद्धालु
इस सेवा भाव से ओतप्रोत आयोजन को लेकर सभी ट्रस्टी, शिवभक्त एवं स्वयंसेवक उत्साहित हैं। पूर्व में कई बार बैठकें आयोजित कर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने अपील की है कि अधिक से अधिक शिवभक्त इस सेवा में भाग लें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।