बाढ़ बाद की बीमारियों से बचाव को लेकर सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग
रुपौली (पूर्णिया )
बाढ़ का पानी उतरते ही रुपौली प्रखंड में जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान तेज कर दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव-गांव में ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव शुरू कर दिया है। साथ ही दवाओं की विशेष आपूर्ति की गई है, ताकि किसी तरह की कमी न हो।
बाढ़ के बाद आमतौर पर डायरिया, टाइफॉयड, त्वचा रोग और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इनसे बचाव के लिए प्रशासन ने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को मुस्तैद किया है। ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पीने और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह भी दी जा रही है।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने कहा है कि बाढ़ और आपदा से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत जिला आपातकालीन संचालन केंद्र को दी जाए। इसके लिए 06454-242317, 06454-242319 और 06454-242320 नंबर जारी किए गए हैं।