बाढ़ राहत कैंपों में चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा
पूर्णिया
स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम ने सोमवार को रुपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर बाढ़ राहत कैंपों और चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कैंपों तथा बाढ़ चिकित्सा दलों के माध्यम से चलाए जा रहे राहत कार्यों का निरीक्षण किया।
टीम में जिला सलाहकार (गुणवत्ता) यकीन, जिला योजना समन्वयक और रुपौली प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल थे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से चिकित्सा सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता और बाढ़ग्रस्त लोगों को दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार चिकित्सा दल सक्रिय हैं और लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।