epaper purnea 29 september newsscale purnea epaper Akhilesh Jaiswal September 29, 2025 Spread the loveclick here to open⇒1 to 12 newsscale purnea 29 sep About The Author Akhilesh Jaiswal Hello, I am Akhilesh Jaiswal. See author's posts Spread the love Post navigation Previous: पूर्णिया 62 विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश सिंह ने फूंका चुनावी बिगुल, मिला ग्रामीणों का समर्थनNext: धमदाहा में शराब माफियाओं का कहर: कार की टक्कर से दो छात्राओं की मौत, एक गंभीर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन नाबालिग बने तेज रफ्तार कार के शिकार गुस्साए लोगों ने 4 घंटे जाम कर जताया विरोध, मंत्री लेशी सिंह ने परिजनों से की मुलाक़ात न्यूज़ स्केल धमदाहा पूर्णिया जिले के धमदाहा में सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। शराब माफियाओं की तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन नाबालिगों को बेरहमी से कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा धमदाहा-भवानीपुर स्टेट हाइवे पर माधव नगर कॉलेज के पास हुआ। मृत छात्राओं की पहचान 19 वर्षीय राजनंदनी कुमारी, जो बीएचयू की छात्रा थीं, और 11 वर्षीय मोनिका कुमारी, जो नवोदय विद्यालय की छात्रा थीं, के रूप में की गई है। वहीं, घायल छात्र का नाम रूपक हेंब्रम बताया गया है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शराब से लदी कार छोड़कर फरार हुए तस्कर घटना के बाद शराब माफिया अपनी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि कार अवैध शराब से लदी थी और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। 4 घंटे जाम, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। करीब चार घंटे तक चले इस विरोध में लोगों ने शराब माफियाओं की गिरफ्तारी और पुलिस की कथित लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीओ, डीएसपी और थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस का आश्वासन, जांच तेज धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार जब्त कर ली गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री लेशी सिंह पहुंचीं अस्पताल हादसे की जानकारी मिलने पर बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार परिजनों के साथ है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीणों का आरोप: शराबबंदी के बावजूद धंधा जारी ग्रामीणों का कहना है कि शराबबंदी कानून के बावजूद धमदाहा और आसपास के इलाकों में शराब माफियाओं का धंधा खुलेआम चल रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही मासूमों की जान गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे दोबारा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Stories epaper purnea 27 october news scale purnea epaper Akhilesh Jaiswal October 27, 2025 epaper purnea 25 october newsscalepurnea epaper Akhilesh Jaiswal October 25, 2025 epaper purnea 24 october newsscalepurnea epaper Akhilesh Jaiswal October 24, 2025