पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया शिलान्यास, बोले – हर टोला तक पक्की सड़क पहुंचाना संकल्प

बनमनखी:
बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण की दिशा में एक बड़ी पहल के तहत गुरुवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने एनएच-107 से काझी पथ के चौंड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस योजना पर कुल 22 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत आएगी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव और टोला तक पक्की सड़क पहुंचे ताकि आमजन को आवागमन में कोई कठिनाई न हो।
उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार बिहार के कोने-कोने में सड़क नेटवर्क का विस्तार कर रही है और बनमनखी विधानसभा क्षेत्र इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। मंत्री ने विश्वास जताया कि 2025 में एनडीए सरकार दोबारा सत्ता में लौटेगी। उन्होंने स्थानीय विधायक सह भाजपा के मुख्य सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि की सराहना की,कहा कि वे लगातार क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सदन में उठा रहे हैं।
विधायक ऋषि ने रखी अन्य सड़कों के निर्माण की मांग
कार्यक्रम के दौरान विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने मंत्री से क्षेत्र के शेष बचे सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग रखी। मंत्री के स्वागत में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र व माला अर्पित कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, महामंत्री पलक राय, संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, संतोष चौरसिया, नवनीत सिंह, मंटू दास समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे। विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं ने साजन कुमार के नेतृत्व में पथ निर्माण मंत्री का स्वागत किया।
ऑनलाइन माध्यम से 26 सड़कों का हुआ शिलान्यास, कुल 58.51 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत
दूसरी ओर, ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और विभागीय मंत्री ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन रिमोट के जरिए बनमनखी विधानसभा क्षेत्र की 26 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। इसकी कुल लंबाई 43 किलोमीटर और अनुमानित लागत 58 करोड़ 51 लाख रुपये बताई गई।
विधायक ऋषि ने जानकारी दी कि इनमें प्रमुख योजनाएं रसाढ काली स्थान से काझी मेन रोड (4.30 किमी, 375 लाख), पक्का रोड सरस्वती बोहरा (4.92 किमी, 398 लाख), एनएच-107 से मझुवा प्रेमराज संथाल टोला (2.70 किमी, 195 लाख) जैसी अनेक सड़कें शामिल हैं। इन कार्यों से बनमनखी की ग्रामीण सड़कों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

